अभिभाषकों की टीम को बधाई

अभिभाषकों की टीम को बधाई देते हुए सत्यनारायण पटेल ने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष ट्रस्ट द्वारा करवाई जाएगी।
इंदौर।गीता रामेश्वर ट्रस्ट द्वारा
आयोजित आर 9 ग्राउंड अम्बामोलिया पर दो दिवसीय अभिभाषक क्रिकेट स्पर्धा 2025 का आयोजन किया गया उक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल,सचिव चेतन चौधरी ने देते हुए बताया कि जिसमें 34 टीमो ने भाग लिया जिसमे आज राजेश खंडेलवाल एसोसिएट्स विजयी हुई । जिसमें महिला टीम एडवोकेट क़्विन विजयी हुई जिसमें बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर, व प्रत्येक मैच मैं मैन ऑफ दी मैच दिया गया व उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र कलेण्डर दिए गए तथा विजेता टीम को ट्रॉफी व उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी दी गयी ।जिसमे मुख्य अतिथि जीतू पटवारी व पूर्व मंत्री सचिन यादव जी, विशेष अतिथि जितेंद्र कुशवाह सत्र न्यायाधिश
व शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्डा,अमन बजाज अरविन्द बागड़ी सुरेंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष इंदौर अभिभाषक संघ,एल एल यादव,हाई कोर्ट अधयक्ष रितेश ईनाणी व अन्य अभिभाषक उपस्थित थे ।
अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट की ओर से मदन परमालिया ने किया।
आयोजन गीता रामेश्वर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया जिसका संयोजक जय हार्डिया,संतोष यादव,दीपक पटेल,राजेश आसिवाल, लव हार्डिया,साजिद खान,सौरभ हार्डिया, सौरभ वर्मा,दौलत पटेल,दिनेश कुशवाह,विकास यादव,संजय हार्डिया, ने मुख्य भूमिका निभाई