इंदौरधर्म-ज्योतिष

अनूठे अंदाज में होगी अग्रवाल संगठन नवलखा की नई कार्यकारिणी की शपथ

दिनभर होंगे सेवा कार्य

आज अनूठे अंदाज में होगी अग्रवाल संगठन नवलखा की नई कार्यकारिणी की शपथ,

दिनभर होंगे सेवा कार्य

इंदौर । अग्रवाल संगठन नवलखा क्षेत्र की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह रविवार, 9 फरवरी को अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी एवं विधायक गोलू शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश अग्रवाल एवं सचिव संजय अग्रवाल पशुपति सहित नए पदाधिकारियो को शपथ दिलाएंगे। खास बात यह होगी कि पूरे दिन विभिन्न रचनात्मक सेवा कार्य, पतंगबाजी, स्वस्थ शिशु, स्वास्थ्य शिविर, आंखों की जांच, कपल गेम्स सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
शपथ विधि  संयोजक सुनील अग्रवाल, राजेश सिंघल एवं गोविंद मित्तल मोरनी ने बताया कि संगठन की शपथ विधि के पूर्व रविवार को आनंद नगर स्थित आनंद मंगल परिसर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडी प्लस हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य  परीक्षण शिविर, दोपहर 3 बजे  पतंगबाजी एवं सितोलिया,  डॉ. रोहित एवं डॉ. पलक अग्रवाल द्वारा आंखों की निशुल्क जांच, दोपहर 3 से 4 बजे तक स्वस्थ शिशु स्पर्धा, सांय 5 से 6 बजे तक कपल गेम्स तथा सांय 7.30 से 8.30 बजे तक 80 वर्ष से अधिक आयु की माताओं के सम्मान का विशेष कार्यक्रम ‘ममतामयी मां’ का आयोजन होगा। रात 8 बजे से विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में नए पदाधिकारी समाज सेवा की शपथ ग्रहण करेंगे। इस मौके पर पार्षद मृदुल अग्रवाल, मनीष मामा एवं राजेश बंसल पंप भी विशेष अतिथि के रूप में  मौजूद रहेंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!