प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है -श्री गौरव रणदिवे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को लेकर भाजपा कार्यालय पर मीटिंग
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट: —–
इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। यह कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला कार्यक्रम है जो गैर राजनैतिक है।
30 अप्रैल को इस कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी नगर के सभी 1604 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम में बूथ त्रिदेव, बूथ की टोली, शक्ति केंद्र की टोली, वार्ड की टोली, मंडल पदाधिकारी एवं नगर पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के मंडल से लेकर राष्ट्र तक के पदाधिकारियों को मन की बात का कार्यक्रम करने का दायित्व दिया गया है।कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इनोवेटिव आइडिया पर काम करने वाले लोगों को जोड़ा जावेगा। इन कार्यक्रमों में पार्टी के पूर्व पदाधिकारी एवं वर्तमान पदाधिकारी पूर्व जनप्रतिनिधि एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री,नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे। श्री रणदीव ने आगे कहा कि पार्टी का प्रत्येक मोर्चा 100 कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें 10 बड़े कार्यक्रम सम्मिलित होंगे साथ ही कार्यक्रमों में श्री अन्न समेत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाले विषयों का संयोजन किया जाएगा।नगर के सभी बूथों पर उत्सव जैसा वातावरण रहेगा।नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में अलग अलग प्रकार के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। जिन कार्यक्रमों में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन टेकचंद धर्मशाला, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय कनकेश्वरी माता मंदिर, कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर राम मंदिर संगम नगर, सांसद श्री शंकर लालवानी विराट नगर गार्डन, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सिलीकान सिटी,विधायक श्री महेंद्र हार्डिया तुलसी नगर सरस्वती माता मंदिर, विधायक श्री रमेश मेंदोला राहुल गांधी नगर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ शिव मंदिर बड़ा बगीचा, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय नवलखा ,मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के साथ प्रधानमंत्री जी को सुनेंगे। यह कहा जा सकता है कि पूरे नगर भर में पार्टी के कार्यकर्ता नए प्रयोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनायेगें।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया,श्री रमेश मेंन्दोला,श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता,नगर महामंत्री सविता अखंड,नगर उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी उपस्थित रहें।