इंदौरशिक्षा-रोजगार

पांच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में अनुशासन और सही दिशा में प्रयास करने की प्रेरणा दी

पांच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

इंदौर। श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में IQAC एवं एनडीएलआई क्लब, खड़गपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन  संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सिविल सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना और उनसे जुड़े विभिन्न अवसरों से अवगत कराना था।

समापन सत्र की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  धीरज गर्ग उपस्थित रहे, वहीं विषय विशेषज्ञ के रूप में वाजीराव आईएएस अकादमी से  गौरव शर्मा एवं  विमलेश शाह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

संस्था के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में अनुशासन और सही दिशा में प्रयास करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय प्रो. विभोर ऐरन ने प्रस्तुत किया।

इस दौरान विद्यार्थियों के लिए एक वस्तुनिष्ठ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में हर्ष लोखंडे (बी.कॉम सेकंड ईयर) ने प्रथम स्थान, वंश कछवाह (बी.ए. सेकंड ईयर) ने द्वितीय स्थान, एवं हर्ष राव (बी.कॉम फर्स्ट ईयर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में डॉ. राकेश उपाध्याय, , डॉ. मनीष दुबे, डॉ. वंदना वर्मा ,डॉ. साक्षी मोटवानी, प्रो. श्रद्धा मानधन्या सहित अन्य प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अनुषा व्यास ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रो. हितेश चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया.

कॉलेज के प्रबंधक वर्ग तथा प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी एवं भविष्य में ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के आयोजन की निरंतरता बनाए रखने की बात कही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!