इंदौर

विश्व शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा आज, सभी धर्मों के धर्म गुरू देंगे अपने उद्गार

सर्व समाज होगा धर्मसभा में शामिल, 150 देशों में होगा कार्यक्रम का लाईव कवरेज, 15 हजार लोग करेंगे विश्व शांति के लिए प्रार्थना

रेसकोर्स रोड़ स्थित मोहता भवन में विश्व शांति व वैश्विक मुद्दों पर धर्म गुरू रखेंगे अपने विचार, सभी धर्मों के धर्म गुरू होंगे शामिल, शांति व सद्भाव का देंगे संदेश

इन्दौर । विश्व में बढ़ते हुए युद्ध और अशांति को विराम देने के लिए धर्म प्रभावना समिति द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन रविवार 6 अक्टूबर को सुबह 8.15 से 10.15 तक आयोजित होगी। रेसकोर्स रोड़ स्थित मोहता भवन में आयोजित धर्मसभा में सभी धर्मों के धर्म गुरू अपने उद्गार देंगे। सभा के दौरान सभी धर्मों की प्रार्थना भी होगी। धर्म प्रभावना समिति एवं संस्था केसरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा संयोजक राहुल जैन एवं प्रो. राजीव शर्मा ने बताया कि मुनिश्री प्रमाण सागर जी की निश्रा में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में आचार्यश्री राजेश मुनिजी (श्वेताम्बर समाज), ब्रह्मकुमार अनीता दीदी, शफीक (शहर उपकाज), पायस (फादर), ज्ञानी ग्रंथी सज्जनसिंह (सिख समाज), पंडि़त योगेंद्र महंत (अध्यक्ष ब्राह्मण समाज संघ), पंडि़त रामचंद्र शर्मा वैदिक, मुकेश मोड़ (आरएसएस), प्रो. राजीव शर्मा (राष्ट्रीय कवि एवं प्रख्यात लेखक) अपने उद्गार देंगे। मीडिया प्रभारी राहुल जैन (स्पोटर््स वल्र्ड) ने बताया कि मोहता भवन में पहली बार विश्व शांति के उद्देश्य से आयोजित इस धर्मसभा में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्मगुरूओं के साथ ही जनप्रतिनिधि, शहर के प्रबुद्ध नागरिक, समाजों, संस्थाओं व सर्व जाति बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, शिक्षा, चिकित्सा, खेल व साहित्य जगत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी। सर्वधर्म प्रार्थना सभा का लाईव कवरेज भी इस जिनवाणी, प्रमाणिक व पारस चैनलों के माध्यम से 150 देशों में होगा। कार्यक्रम में 15 हजार लोग विश्व में शांति बनाए रखने के लिए मुनिश्री के सान्निध्य में प्रार्थना करेंगे। धर्मप्रभावना समिति अध्यक्ष अशोक डोसी, महोत्सव अध्यक्ष नवीन-आनंद गोधा, महामंत्री हर्ष जैन, मुख्य पुण्यार्जक मुकेश-विजय पाटौदी परिवार ने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है।

इन समाजों के प्रमुख होंगे सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल कार्यक्रम संयोजक राहुल जैन (स्पोटर््स वल्र्ड) ने बताया कि कार्यक्रम में धीरज खण्डेलवाल (वैश्य समाज), संजय बांकड़ा (अग्रवाल समाज), राकेश विनायका (राष्ट्रीय फेडरेशन अध्यक्ष), अशोक अधिकारी (सामाजिक कार्यकर्ता), प्रदीप बडज़ात्या (पुलक चेतना मंच), शशी सतपूड़े (350 एनजीओ संस्थाओं के अध्यक्ष)

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!