इंदौरधर्म-ज्योतिष

विद्या धाम  के प्रकाशोत्सव में निर्मित पुष्प बंगले को निहारने देर रात तक उमड़ता रहा भक्तों का सैलाब

श्री श्रीविद्या धाम मंदिर का परिसर हजारो रंग-बिरंगे फूलों की इंद्रधनुषी छटा और सुगंध से महका

विद्या धाम  के प्रकाशोत्सव में निर्मित पुष्प बंगले को निहारने देर रात तक उमड़ता रहा भक्तों का सैलाब

इंदौर ।  विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्या धाम मंदिर का परिसर हजारो रंग-बिरंगे फूलों की इंद्रधनुषी छटा और सुगंध से महक उठा। मंदिर के  29वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निर्मित इस पुष्प बंगले में मां ललिता पराम्बा त्रिपुर सुंदरी सहित मंदिर स्थित सभी देवालयों और आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की प्रतिमा का भी महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में मनोहारी श्रृंगार किया गया , जिनके दर्शनार्थ देर रात तक भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि मंदिर  की स्थापना वर्ष 1995 में बसंत पंचमी के पावन प्रसंग पर की गई । इस बार प्रकाशोत्सव का आयोजन 30 जनवरी से प्रारंभ हुआ, जो गुरुवार को पुष्प बंगले के नयनाभिराम श्रृंगार दर्शन के साथ परिपूर्ण हुआ। पुष्प बंगले की सज्जा 5 क्विंटल फूलों से रंगकर्मी नरेंद्र कुसुमाकर एवं उनकी टीम ने पिछले तीन दिनों के मैराथन प्रयासों से पूरी की। इस दौरान कोई 10 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पुष्प बंगले में विराजित स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत मां एवं अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किए। आश्रम परिवार की ओर से राम ऐरन,रमेशचंद्र राठौर,  डॉ संजय पंडित, चंदन तिवारी, रमेश पसारी, सुश्री ममता शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं की अगवानी की। इसके साथ ही आश्रम की यज्ञशाला में चल रहे ललिताम्बा महायज्ञ में महानवमी के उपलक्ष्य में आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 21 विद्वानों ने मां को प्रिय व्यंजनों से आहुतियां समर्पित कर समाज एवं राष्ट्र में सुख-शांति एवं सदभाव की प्रार्थना की।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!