इंदौरधर्म-ज्योतिष
नर्मदेश्वर महादेव एवं मां नर्मदा का त्रिवेणी के जल से अभिषेक, नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ ली
नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ ली
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0140-780x470.jpg)
नर्मदेश्वर महादेव एवं मां नर्मदा का त्रिवेणी के जल से अभिषेक, नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ ली
इंदौर । श्रद्धा सुमन सेवा समिति के सदस्यों ने पंचकुइयां रोड, अंतिम चौराहा स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एवं नटखट हनुमान मंदिर पर नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक एवं आरती कर मां नर्मदा के पवित्र जल के संरक्षण एवं देश की नदियों के जल को हमेशा साफ-सुथरा एवं निर्मल बनाने में सहयोग रखने की शपथ ली। अखंड धाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में इस बार मां नर्मदा की प्रतिमा का प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए त्रिवेणी के पावन जल से अभिषेक कर आरती की गई।
समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, राजेंद्र गर्ग एवं चेतन सेठिया ने बताया कि इस अवसर पर अखंड धाम के संत राजानंद, विनय जैन, जगमोहन वर्मा, मुरलीधर धामानी, हनुमान प्रसाद सारडीवाल, हरीश नागोरी, राजेश कायथ, अनिल सांगले तथा महिला मंडल की ओर से राजकुमारी मिश्रा, लता सोनी, छाया वर्मा, पुष्पा यादव आदि ने मां नर्मदा का अभिषेक-पूजन किया और नर्मदा के जल संरक्षण के साथ देश की पवित्र नदियों को हमेशा निर्मल, स्वच्छ बनाए रखने के हर संभव प्रयास करने की शपथ भी ली। संचालन राजेंद्र मोहनलाल सोनी ने किया और आभार माना विजय जैन ने ।