इंदौरधर्म-ज्योतिष
शाकंभरी देवी की तांडव आरती में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु,

इंदौर, । साग-सब्जी और देश को वनस्पत्ति संपदा की आपूर्ति करने वाली मां शाकंभरी देवी की जयंती आज सांय बायपास, अग्रवाल पब्लिक स्कूल के आगे स्थित सम्त पैलेस पर तांडव एवं पंचरत्न आरती, कन्या पूजन एवं मंगल पाठ के दौरान नृत्य नाटिका के साथ धूमधाम से मनाई गई। सुबह पूजन-भजन, अभिषेक के बाद संध्या को फूल बंगले में विराजित मां शाकंभरी की प्रतिकृति के समक्ष जैसे ही आरती प्रारंभ हुई, मालवाचंल के हजारों श्रद्धालु झूम उठे। तांडव आरती के मनोहारी दृश्य भक्तों को भाव विभोर एवं रोमांचित कर देने वाले थे। समूचा परिसर पॉलीथीन मुक्त रहा और भक्तों ने जूठन नहीं छोड़ने का संकल्प भी लिया।
प्रारंभ में ट्रस्ट की ओर से किशनलाल ऐरन, अनिल खंडेलवाल, गोपाल जिंदल, गोपाल अग्रवाल, नारायण खंडेलवाल, राजेंद्र खंडेलवाल, कल्याणमल खजांची, जयेश अग्रवाल, हरि अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी भक्तों की अगवानी की। महोत्सव में इस बार भी तांडव एवं पंचरत्न आरती का संयुक्त आयोजन किया गया, जो भक्तों को भावविभोर करने वाला साबित हुआ।
मां शाकम्भरी की साक्षी में हजारों भक्तों ने जूठन नहीं छोड़ने का संकल्प भी किया। इस बार मालवांचल के 40 से अधिक वैश्य घटकों एवं अन्य समुदायों के एक हजार से अधिक परिवारों की भागीदारी में यह महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में लगभग सभी वैश्य एवं ब्राम्हण समाजों के बंधु शामिल हुए।