सेंधवा; लायंस क्लब सेंधवा की नवीन कार्यकारिणी का गठन

सेंधवा। रमन बोरखडे। शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए सदैव प्रतिबद्ध लायंस क्लब सेंधवा की नगर इकाई का वर्ष 2024-25 के लिए नवीन कार्यकारिणी का आज गठन किया गया। लायंस क्लब की नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष अजय मित्तल ने अध्यक्ष पद के लिए डॉ. अतुल पटेल का नाम प्रस्तावित किया। जिसको सभी क्लब सदस्यों के द्वारा सर्वानुमति से अनुमोदित करते हुए डॉ पटेल को अध्यक्ष घोषित किया। इसी प्रकार क्लब के सचिव के लिए निलेश मंगल का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसे भी हर्षध्वनि के साथ अनुमोदित कर दिया गया। निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने कहा की लायंस क्लब द्वारा मुझ पर विश्वास जताते हुए नवीन कार्यकारिणी की बागडोर सौंपी गई है। मैं पूरी निष्ठा एवं प्राथमिकता के साथ आप सभी के सहयोग से लायंस क्लब के उद्देश्यों को पूर्ण करने की दिशा में समर्पण के साथ कार्य करूँगा। लायंस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष श्याम तायल और क्लब के सभी सदस्यों ने नवीन अध्यक्ष और सचिव के निर्विरोध निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त कर बधाई देकर आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी।