अर्हम विज्जा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर 19 जून से
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—
इंदौर। पूज्य उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि म.सा. की सद्प्रेरणा से संपूर्ण भारत में चलाए जा रहे अर्हम विज्जा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 19 जून से ऑनलाईन होगा। शिविर को लेकर इंदौर के जैन समाज में भारी उत्साह का संचार हो रहा है।
अर्हम विज्जा की प्रवीणा जैन ने बताया है कि आचार्य आनंद ऋषि म.सा के आशीर्वाद ऋषि प्रवीण अर्हम विज्जा के माध्यम से विश्व को नया मार्ग एवं नई रोशनी की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह शिक्षक प्रशिक्षण समाज को जन्म से मृत्यु तक हर पड़ाव को सरलता के साथ विभिन्न साधनों व कार्यक्रमों के माध्यम से आगे बढाने में मदद करता है तथा इसके माध्यम से ऐसे साधन व प्रशिक्षक तैयार करता है जो जिंदगी के हर खतरे व मुसीबत का सामना कर सही दिशा में मोडते हुए उसका सहज समाधान ढूंढ सकते है। उन्होंने बताया कि डिप्रेशन व वैश्विक समस्याओं को दूर करने के लिए 24 सप्ताह तक चलने वाले इस गैर लाभकारी प्रशिक्षण के माध्यम से व्यक्ति स्वयं की पूरी क्षमता को पहचानने और उनकेभीतर की महाशक्ति को जगाने के लिए प्रेरित करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अनुभव प्राप्त करेंगे। जिसमें ध्यान, सांस लेने की तकनीक और आध्यात्मिक अभ्यासों में प्रशिक्षित होकर, जैन धर्म के विज्ञान और दर्शन को गहराई से समझना, लोगों के जीवन को बदलने के लिए कार्यशाला, सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, परिवर्तनकारी एवं सामाजिक बदलाव जैसी समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ जुडाव के साथ ही अर्हम अष्टमंगल ध्यान, अर्हम पुरुषकार ध्यान, अर्हम गर्भ साधना के माध्यम से मातृत्व को सही दिशा देने के लिए तैयार किया गया एक अनूठा कार्यक्रम जो गर्भ से ही बच्चे का सर्वांगीण विकास करता है, अर्हम डिस्कवर, सीक्रेट्स ऑफ कर्मा, अहम पेटेंटिंग, अहम ब्लिसफुल कपल, अहम योग, अर्हम कल्याण मित्र तथा अर्हम मृत्युंजय आदि पर ध्यान के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा