धर्म-ज्योतिष

विद्याधाम पर मां ललिताम्बा पराम्बा ने किया नौका विहार

मंदिर के 29वें प्रकाशोत्सव में ललिताम्बा महायज्ञ सहित विभिन्न अनुष्ठान जारी

विद्याधाम पर मां ललिताम्बा पराम्बा ने किया नौका विहार

मंदिर के 29वें प्रकाशोत्सव में ललिताम्बा महायज्ञ सहित विभिन्न अनुष्ठान जारी

इंदौर,।  गुप्त नवरात्रि की महासप्तमी के उपलक्ष्य में विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्या धाम परिसर में मंगलवार की शाम को महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में मां ललिताम्बा पराम्बा  ने अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नौका विहार किया।
मंदिर परिसर में मां के नौका विहार के लिए विशेष कुंड का निर्माण कर मां नर्मदा के पवित्र जल में नौका विहार की झांकी के दर्शनार्थ भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा। आश्रम परिवार के रमेशचंद्र राठौर, चंदन तिवारी, रमेश पसारी एवं अन्य सदस्यों ने भक्तों की अगवानी की। मंदिर के 29वें प्रकाशोत्सव के प्रसंग पर गत  यहां ललिताम्बा महायज्ञ एवं अन्य अनुष्ठान जारी हैं।  21 विद्वानों ने आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में समाज एवं राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि के भाव से आहुतियां समर्पित की। दोपहर में दुर्गा सप्तशती पाठ में भी सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
न्यासी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!