सेंधवा
सेंधवा। कॅरियर कॉउंसलिंग में विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

सेंधवा। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यममिक विद्यालय सेंधवा मे मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा कॅरियर कॉउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बड़वानी से मास्टर ट्रेनर श्री प्रकाश गोयल द्वारा विषय चयन, यूपीएससी, एमपीपीएसएसी, नीट, सेना मे भर्ती आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया गया। श्री अनिल पवार द्वारा भी करियर कॉउंसलिंग पर विचार व्यक्त किया गया व श्री बिलोरसिंग कनोजे द्वारा भी करियर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार सस्था के प्राचार्य श्री केएस राजपूत द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के दिनेश गुप्ता, मुकेश सोलंकी, सुवालाल आर्य, किरण नाइक, बसंत कदम अंतिम शर्मा, रूपागना चौबे, जीएम खान, सुरेखा सोलंकी, मड़ी सोलंकी और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।