इंदौर

कार्यालय सहायकों समझाई नोटशीट लिखने के सही बातें

बिजली कंपनी मुख्यालय में दो दिनी ट्रेनिंग

कार्यालय सहायकों समझाई नोटशीट लिखने के सही बातें

-बिजली कंपनी मुख्यालय में दो दिनी ट्रेनिंग

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक  अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।  शुभारंभ अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक  प्रकाश सिंह चौहान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता  आरके नेगी, संयुक्त सचिव  तरूण उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यालय सहायकों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के मुख्य वक्ता  पीडी त्रिपाठी और  मनोज राणा ने मुख्य रूप से नोटशीट लिखने के सही उपाय बताए साथ ही किस तरह की भाषा, शब्दों का चयन करना हैं और किस भाषा या शब्दों से बचना हैं, इन बारीकियों की विस्तार से जानकारी दी । दोनों ही वक्ताओं ने बताया कि शब्दावली के कारण कई बार मुसीबतें निर्मित हो सकती हैं, अतः सही तरीके से नोटशीट तैयार करे, ताकि निर्णय, अनुमोदन में आसानी हो। संचालन श्रीमती रीना चौधरी ने किया। दो दिनी इस प्रशिक्षण के आयोजन में कंपनी के 60 कार्यालय सहायक भाग ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!