यातायात पुलिस का “ट्रैफिक बाल मित्र” अभियान
नन्हे बच्चो ने कहा हम मम्मी-पापा को हेलमेट-सीटबेल्ट लगवाएंगे
ट्रैफिक की पाठशाला में बच्चों ने सीखा सड़क सुरक्षा का महत्व
यातायात पुलिस का “ट्रैफिक बाल मित्र” अभियान
नन्हे बच्चो ने कहा हम मम्मी-पापा को हेलमेट-सीटबेल्ट लगवाएंगे
‘’आइडियल एकेडमी के बच्चों ने सीखें ट्रैफिक के नियम’’
पिइंदौर । शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
यातायात प्रबंधन पुलिस एजुकेशन विंग की टीम के प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह, आरक्षक सुमंत सिंह कछावा द्वारा आइडियल एकेडमी स्कीम नं. 51 के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए ट्रैफिक पार्क में “ट्रैफिक बाल मित्र” की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे बच्चों ने कहा कि पुलिस हमारी दोस्त है। सभी बच्चों से मुलाकात कर उनका नाम जाना बच्चे भी काफी उत्सुक दिखे। बच्चो ने यातायात नियमो के पालन की कविता सुना कर नियमो के महत्व को बताया। जब उनसे पूछा कि आपके पैरेंट्स हेलमेट, सीट बेल्ट लगाते हैं या नहीं तो बच्चों ने बड़ी ही ईमानदारी के साथ हां व ना में जवाब दिया, नन्हे बच्चों ने हेलमेट लगाने के फायदे भी बताएं और ट्रैफिक पुलिस से वादा किया कि हम पेरेंट्स को ट्रैफिक रूल्स पालन नहीं करने पर टोकेंगे। यातायात पुलिस द्वारा स्कूल आते हुए, स्कूल से जाते समय रखी जाने वाली सावधानियां, ट्रैफिक लाइट के नाम व महत्व, ज़ेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, सुरक्षित सड़क क्रॉस करने का तरीका, गली मोहल्ले में खेलते समय रखी जाने वाली सावधानीआदि के बारे में जानकारी दी।
उन्हें बताया कि हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से क्यों आवश्यक है। साथ यह भी कहा कि ट्रैफिक पुलिस जनता की दोस्त है। जो किसी भी संकट की स्थिति में सदैव सहायता के लिए तत्पर रहती है। पाठशाला में बच्चों को यातायात संकेत चार्ट के माध्यम से बड़ी ही सरलता से संकेतों का मतलब समझाया।
ट्रैफिक की पाठशाला में बच्चों को अनूठे अंदाज में “A” फॉर अम्बर लाईट तो “B” फॉर बेरिगेट बताया गया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बहुत रूची दिखाई और उन्होंने ने ट्रैफिक नियम एवं सड़क सुरक्षा के बारे में बहुत कुछ सीखा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को परिवहन के नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान शिक्षिका श्रीमती शालिनी सिंह, सोनाली खण्डेलवाल, काजल लालवानी, पूजा पांटनकर, तनुश्री यादव एवं भरत खण्डेलवाल भी मौजूद थे। मॉटेंसरी इंचार्ज श्रीमती भावना भावसार ने यातायात पुलिस के अधिकारियों को आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।