सनातनि विधायक गोलु शुक्ला के जन्मदिवस पर विधानसभा में मना *सेवा पखवाड़ा*
सनातनि विधायक गोलु शुक्ला के जन्मदिवस पर विधानसभा में मना *सेवा पखवाड़ा*
इंदौर। सनातनि विधायक गोलु शुक्ला ने अपने जन्मदिन पर कल बॉल आश्रम,व महिलाओं को दिया उपहार।
सर्व प्रथम कल सुबह वार्ड 60 में श्रद्धानंद बॉल आश्रम पहुच कर बच्चो को भोजन करवाया व शिक्षण सामग्री भेंट की वार्ड 56 की 51 महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की जिससे वह आत्मनिर्भर होकर काम करेंगी
वार्ड 63 में गो शाला में पहुच कर गो शाला का भूमि पूजन किया व गो सेवा की गो माता का पूजन किया
शाम को मानसिक चिकित्सालय में मानसिक रोगियों को फल फ्रूट व आवश्यक सामग्री भेंट की गई
रात्रि में मोनी बाबा आश्रम पर अखण्ड रामायण पाठ के समापन हुआ व भजन व भोजन में शहर भर से संत महात्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता,उद्योग पति,कार्यकर्तओं ने शिरकत की व शुभकामनाएं प्रेषित की गई
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद,मंडल अध्यक्ष,वार्ड संयोजक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे