सेंधवा कॉलेज में रासेयो द्वारा एक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया

सेंधवा। रमन बोरखड़े। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान की शुरुआत महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी द्वारा पौधारोपण कर की गई।इस अवसर पर वायुदूत एप पर जाकर महाविद्यालयीन स्टाफ ने लोकेशन सहित पौधे के साथ अपनी अपलोड़ की ।इस अभियान के तहत प्राचार्य जीएस वास्कले, डॉ दिनेश कनाडे,डा महेश बाविस्कर, प्रो मनोज तारे, डा विकास पंडित, डॉ प्रियंका यादव, डॉ चंदा यादव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो अरुण सेनानी, प्रो राजेश नावडे, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्य डा आरती कमेडिया, डा संगीता परमार सहित महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर, कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।