बड़वाह। लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…बड़वाह न्यायालय किया पेश…

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर से लगे ग्राम कटघड़ा के फार्म हाउस पर बड़वाह के व्यापारियों के साथ शुक्रवार को लूट का मामला सामने आया था। बताया जा रहा हैं रोकड़िया के फार्म हाउस पर पार्टी कर रहे बड़वाह के दुकानदारों से काले रंग की मोटरसाइकल पर आए तीन बदमाशों ने धारदार चाकू की नोक पर डरा धमकाकर पांच व्यक्तियों से 21 हजार 800 रुपए नगदी लूट कर ले गए हैं। जिसके बाद आस पास के क्षेत्र मे रहने वाले लोगों को घटना की जानकारी लगने पर बड़वाह नगर सहित आस पास के क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी।
बड़वाह पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए बड़वाह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। लूट को लेकर एसडीओपी अर्चना रावत और थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश पतारसी के लिए थाना बड़वाह से पुलिस टीम को लगाया गया व तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, लूट की घटना मे केशव उर्फ डुडु शामिल हैं।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने आरोपियों की पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर अलग अलग इलाकों में रवाना किया गया। इसी के साथ मुखबिरों को भी आरोपियों की जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया। परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोकड़िया के फार्म हाउस से लूट करने वाले बदमाश मोदरी आश्रम के पास जंगल में दिखाई दिए हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की और मौके से आरोपी केशव उर्फ डुडु पिता संतोष भैरवे निवासी बड़वाह, कान्हा उर्फ रोहित पिता महेन्द्र सातले निवासी बड़वाह एवं पारस पिता मनोहर पटेल निवासी बड़वाह को पकड़ा एवं घटना के संबंध में पूछताछ की गई।
जिसमे तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया की केशव उर्फ डुडु की मोटरसाइकिल से ग्राम कटघड़ा स्थित रोकड़िया के फार्म हाउस पहुंच कर पार्टी कर रहे लोगों को चाकू दिखाकर उनसे पैसे लूट कर भाग गए थे। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुए 21 हजार 800 रुपए नगदी घटना में उपयोग किया गया एक धारदार चाकू एवं मोटरसाइकल जप्त किया गया हैं। जिसके बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में मोहरसिंह बघेल, अजय कुमार झा, कपिल अहिरवार, इडलसिंह, दीपक तोमर, अमरसिंह कुशवाह, विनोद कुमार यादव, सुर्या रघुवंशी, दिलीप पाटीदार विशेष योगदान रहा।