इंदौरब्रेकिंग न्यूज़

फर्जी एडवायजरी कंपनी के विरुद्ध, पुलिस थाना परदेशीपुरा की प्रभावी कार्यवाही*

कंपनी संचालक पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका फर्जी एडवायजरी के प्रकरण में।*

*• फर्जी एडवायजरी कंपनी के विरुद्ध, पुलिस थाना परदेशीपुरा की प्रभावी कार्यवाही*

*• पाटनीपुरा चौराहा पर पहलवान काम्पलेक्स में फर्जी एडवायजरी कंपनी चलाने वाले संचालक सहित, एक युवक और 2 युवतियों सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार।*

*• कंपनी संचालक पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका फर्जी एडवायजरी के प्रकरण में।*

*• पकडे गये चार युवक-युवतियों से 03 लेपटाप, 01 टेबलेट तथा 06 मोबाइल किए बरामद।*

इंदौर शहर में लोगों के साथ ऑनलाइन और निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली फर्जी एडवायजरी कंपनी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर  संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन – 02  अभिनव विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्रसिंह एवं एसीपी परदेशीपुरा श्री नरेन्द्रसिंह के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा एक फर्जी एडवाइजरी कंपनी पर छापेमारी कार्यवाही की है।

शहर में फर्जी एडवायरी कंपनी व आनलाईन ठगी गिरोह की धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्वारा पृथक से टीम गठित कर लगाया गया था।दिनांक 03/02/2025 को थाना परदेशीपुरा पुलिस को एक युवक द्वारा शिकायत की गई कि पाटनीपुरा चौराहा पर हर्ष सोलंकी नामक व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पाटनीपुरा चौराहा स्थित पहलवान काम्पलेक्स की दूसरी मंजिल पर एक फर्जी एडयवायजरी कम्पनी चलाई जा रही है। उक्त शिकायत की तस्दीक हेतु थाना परदेशीपुरा पुलिस की एक टीम तत्काल शिकायतकर्ता द्वारा बताये स्थान पर पहुच टीम द्वारा दबिश देने पर चार संदिग्ध युवक युवती मिले जिनको शिकायतकर्ता की शिकायत के संबंध में बताया गया जिस पर किसी भी संदेही द्वारा संतोष जनक जानकारी नहीं दी गई व कंपनी के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई।
शिकायतकर्ता की धोखाधडीपूर्वक प्राप्त राशि के बारे में संदेही हर्ष सोलंकी द्वारा कहा गया कि गलती हो गई है। संदेही हर्ष के आफिस में तीन लेपटाप, एक टेबलेट तथा छः मोबाइल मिले जिनके संबंध में आफिस संचालक हर्ष से पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया तथा उसके तीनों साथी भी हडबडाने लगे। चारों आरोपियों से उनके कब्जे में रखे 03 लेपटॉप, 01 टेबलेट व 06 मोबाईल जप्त किये गये । आरोपियों से पूछताछ कर बैंक खातों व मोबाइल नंबर की जानकारी तथा अन्य खाताधारक जिनके साथ धोखाधडी हुई है, के संबंध में विवेचना की जा रही है।

चारों आरोपी (1) हर्ष सोलंकी उम्र 28 वर्ष निवासी पंचशील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर, (2) साहिल नागवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी नेहरू नगर इन्दौर, (3) शीतल मोटघरे निवासी तपेश्वरी बाग कालोनी इन्दौर व (4) हर्षिता इटवाल निवासी सुखलिया इन्दौर है, जिनके विरूद्ध थाना परदेशीपुरा, इन्दौर पर अपराध धारा 318(4), 316(2), 3(5) बी एन एस 2023 पंजीबद्ध किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

कार्य में थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरीक्षक आर डी कानवा, उनि दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक आशिष कुशवाह, आरक्षक गौरव शर्मा, आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक मोहरसिंह, महिला आरक्षक प्रियंका चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!