इंदौरखेल जगत

*श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन*

प्रतियोगिता "महिला सशक्तिकरण" थीम पर आधारित

*श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन*

इंदौर, । श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में IQAC एवं NDLI खडगपुर के संयुक्त तत्वावधान में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता “महिला सशक्तिकरण” थीम पर आधारित थी, जिसमें 150 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में कुल पाँच टीमों का गठन किया गया:

गौरा देवी टीम ,सावित्रीबाई फुले टीम,रानी लक्ष्मीबाई टीम रानी दुर्गावती टीम, देवी अहिल्याबाई होलकर टिम थी ।
प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती टीम ने प्रथम स्थान, जबकि सावित्रीबाई फुले टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. वंदना मिश्र एवं डॉ. अलका कछवाह रहीं। कार्यक्रम के सूत्रधार प्रो. अंशु मिश्रा एवं अंजू अग्रवाल थे, जबकि संचालन डॉ. प्रियंका जैन ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. साक्षी मोटवानी, डॉ. भाविक वोरा एवं प्रो. हितेश चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. परितोष अवस्थी तथा प्रो विभोर ऐरन ने की, एवं प्रो राजेश सेठी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

आयोजन पर महाविद्यालय के प्रबंध वर्ग के अध्यक्ष  अरविंद जी गुप्ता एवं सचिव श्री महेश जी चिमनानी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थीने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!