इंदौरधर्म-ज्योतिष

ब्राह्मण समाज के 21 युगलों का सामूहिक विवाह  1 मार्च को,

प्रत्येक युगल को देंगे 31 उपहार 

ब्राह्मण समाज के 21 युगलों का सामूहिक विवाह
 1 मार्च को,
प्रत्येक युगल को देंगे 31 उपहार 
इंदौर, । , 1 मार्च को सर्व ब्राह्मण परिणय महोत्सव का दिव्य आयोजन ब्राह्मण सेवा संगठन एवं मां अंबिका धाम परिवार द्वारा किया जाएगा, जिसका प्रथम न्योता सोमवार को खजराना गणेश को समर्पित किया गया।
        ब्राह्मण सेवा संगठन केंद्रीय समिति एवं सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष पं. सत्येंद्र शर्मा, संयोजक पं. कमल शर्मा एवं पं. अटल शर्मा ने बताया कि महोत्सव में ब्राह्मण समाज के 21 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न कराया जाएगा तथा प्रत्येक युगल को उपहार में एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, सोफा सेट, अलमारी, पलंग के साथ सोने की 2 एवं चांदी की 3 रकमों सहित 31 वस्तुएं भेंट की जाएगी, ताकि विवाह के बाद वे अपनी गृहस्थी की गाड़ी सुचारू रूप से चला सकें । महोत्सव का प्रथम न्योता आज प्रथम पूज्य खजराना गणेश को समर्पित किया गया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी एवं समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समाजसेवी एवं प्रख्यात आयुर्वेदिक औषधि निर्माता पं. राहुल गौतम मारवाल ने इस अवसर पर विप्र बन्धुओं एवं मातृशक्तियों को आयुर्वेद औषधि एवं ज्यूस की 500 मिलीग्राम की बोतले भेंट की। अंत में पं. राजेंद्र शर्मा ने आभार माना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!