इंदौरधर्म-ज्योतिष
धरावरा धाम पर सात दिवसीय अ.भा. मानस सम्मेलन 22 फरवरी से
प्रख्यात भागवताचार्य पं.पुष्पा नंदन तिवारी के श्रीमुख से होगी शिव पुराण कथा
धरावरा धाम पर सात दिवसीय अ.भा. मानस सम्मेलन 22 फरवरी से
एक हजार घरों तक पहुंचाएंगे रामायण
प्रख्यात भागवताचार्य पं.पुष्पा नंदन तिवारी के श्रीमुख से होगी शिव पुराण कथा
इंदौर,। धार रोड स्थित धरावरा धाम पर ब्रह्मलीन महंत घनश्याम दास महाराज की प्रेरणा से, उनकी 16वीं पावन स्मृति में 22 से 28 फरवरी तक अ.भा. मानस सम्मेलन का दिव्य आयोजन होगा ,जिसमें प्रख्यात भागवताचार्य पुष्पानंदन महाराज के श्री मुख से शिवपुराण कथा का दिव्य अनुष्ठान प्रतिदिन दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक होगा। सम्मेलन का शुभारंभ 22 फरवरी को धरावरा धाम आश्रम पर होगा, जहां क्षेत्र के धर्मप्रेमी नागरिकों के लिए एक हजार रामायण ग्रंथ उनके घरों तक पहुंचाने का संकल्प किया जाएगा।
धरावरा धाम के अधिष्ठाता महंत शुकदेव दास महाराज के सानिध्य में सोमवार को धरावरा धाम आश्रम पर आयोजित क्षेत्र के 25 गांवों के श्रद्धालुओं की बैठक में सर्वानुमति से उक्त निर्णय लिए गए।
बैठक में मानस सम्मेलन की ब्रह्मलीन महंत घनश्यामदास महाराज की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनकी 16वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में इस वर्ष 22 से 28 फरवरी तक प्रख्यात विद्वान पुष्पानंदन तिवारी (पं. पवन तिवारी कांटाफोड़वाले) के श्रीमुख से मानस सम्मेलन के अंतर्गत इस बार शिवपुराण ज्ञान यज्ञ का दिव्य अनुष्ठान आयोजित करने और 22 फरवरी को क्षेत्र के ग्रामीणों एवं भक्तों को एक हजार रामायण ग्रंथ भेंट करने का संकल्प भी लिया गया। बैठक में आयोजन की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। संयोजक डॉ. सुरेश चौपड़ा एवं ललित अग्रवाल ने बताया कि प्रमुख यजमान कल्याण भांगड़िया (बेटमा) के मार्गदर्शन में सीताराम नरेड़ी अध्यक्ष, संतोषसिंह स्वागताध्यक्ष, दिनेश गर्ग महामंत्री, अशोक कुमावत सहमंत्री, सुधीर अग्रवाल उपाध्यक्ष, मुकेश बृजवासी सह संयोजक, प्रवीण मोहन चौधरी कोषाध्यक्ष एवं प्रकाश मनोहर, कांतिलाल भोजन व्यवस्था प्रमुख मनोनीत किए गए हैं। शिवपुराण का शुभारंभ 22 फरवरी दोपहर 1 बजे धरावरा धाम आश्रम परिसर में होगा। महोत्सव की दिव्यता के लिए मानस सम्मेलन में देश एवं प्रदेश के अनेक जाने-माने संतों –महंतों एवं विद्वानो