इंदौरदेश-विदेश

डाकोर-इंदौर खालसा के संतों-महंतों के तीन शाही स्नान पूरे

आज से कुंभ मेले से होगी वापसी 

डाकोर-इंदौर खालसा के संतों-महंतों के तीन शाही स्नान पूरे,
आज से कुंभ मेले से होगी वापसी
इंदौर  । प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के पावन प्रसंग पर डाकोर-इंदौर खालसा के श्रीमहंत, हंसदास मठ इंदौर के महामंडलेश्वर रामचरण दास महाराज एवं महंत पवन दास महाराज ने रामानंदी संप्रदाय के दिगंबर अखाड़े के संतों, आचार्यों, महामंडलेश्वरों के साथ हनुमानजी के निशान सहित मंगल पीठाधीश्वर टीला गद्दाचार्य स्वामी माधवाचार्य महाराज के सानिध्य में तीसरा स्नान निर्विघ्न संपन्न कर लिया। आज तीनों शाही स्नान संपन्न होने के बाद डाकोर-इंदौर खालसा के महाकुंभ स्नान का विश्राम हो गया । अगला कुंभ नासिक में 2037 में लगेगा।
        हंसदास मठ इंदौर के महंत पवन दास महाराज, दाड़कीवाले बाबा महंत दयाराम दास पीपलखूंटा, जगदीश दास दाहोद, हरिओम दास बांसवाड़ा के साथ महंत बालक दास, घनश्याम दास, भोले बाबा, लाल दास, अमित दास, यजत्र दास, श्यामदास सहित डेढ़ दर्जन महंत इस शाही स्नान में शामिल हुए। अन्य अखाड़ों के महामंडलेश्वरों ने भी शाही स्नान में भाग लिया।
         संपन्न हुए दोनों शाही स्नान में भी डाकोर-इंदौर खालसा के सभी संतों -महंतों की भागीदारी पूरी हो चुकी हैं। इस तरह खालसा के तीनों शाही स्नान आज संपन्न हुए। अब 12 वर्ष बाद 2037 में नासिक में कुंभ मेला आयोजित होगा। आज डाकोर-इंदौर खालसा के प्रयागराज कुंभ शिविर का विश्राम भी हो गया। हनुमानजी की धर्म ध्वजा (निशान) आज उतर गई। पंचायत रसोड़ा के विश्राम के साथ ही सभी संत-महंत एवं विद्वान मंगलवार से अपने-अपने मुख्य स्थान के लिए प्रस्थान करेंगे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!