
इंदौर। आईडीसीए बी ग्रेड एलिट एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट स्वर्गीय श्री राजाराम ट्रॉफी मैं इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी एवं इंदौर किंग्स क्लब के मध्य मुकाबला खेला गया। इसमें इंडेक्स एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। अंजन हलदर ने तेज 36 गेंदों पर 65 रन बनाए। इंदौर किंग्स की ओर से संजय चौहान ने छह विकेट लिए जवाब में इंदौर किंग्स की टीम 150 रन पर सिमट गई। इसमें विवेक चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए एवं अंजन हालदार ने भी 3 विकेट लेकर द्वारा प्रदर्शन किया।