खरगोन। विधायक श्री पाटीदार एवं श्री मेव ने मुख्यमंत्री को सौपी खरगोन जिले की जल गंगा पुस्तिका

खरगोन। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खरगोन जिले में 05 से 30 जून 2024 तक जल संरक्षण के कराएं गए कार्यों पर जिला प्रशासन द्वारा एक पुस्तिका तैयार की गई है। विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं श्री राजकुमार मेव ने 12 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह पुस्तिका भेंट की और जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कराएं गए कार्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल संरक्षण के लिए खरगोन जिले में कराएं गए कार्यों की सराहना की और कहा कि यह अभियान निरंतर चलते रहना चाहिए।
जल गंगा संवर्धन अभियान दिनांक 5 जून से 30 जून के तहत जिले में 1633 कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं। इस अभियान में विशेष रूप से बावड़ी जीर्णाेद्धार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, तालाब गहरीकरण, नवीन तालाब निर्माण, खेत तालाब, पौधारोपण इत्यादि कार्याें के माध्यम से जल सरक्षण की दिशा में कार्य कराये गये हैं। विदित है कि कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश सिंह के संयुक्त प्रयासों से इस अभियान में जन सहभागिता को विशेष महत्व दिया गया।
इस अभियान के अंतर्गत जल संवर्धन के कराए गए कार्याे का दस्तावेजीकरण भी कराया गया है। रोजगार ग्यारंटी योजना के परियोजना अधिकारी रमाकांत पाटीदार ने बताया कि जिले में किये गये नवाचार के तहत तंजानिया मॉडल पर आधरित कंटूर निर्माण, जल संतृप्त ग्राम की परियोजना निर्माण के साथ ही चिन्हांकित अमृत सरोवरों में महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से मछली पालन को सभी ओर सराहा गया है।