बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; जनजातीय भाई एवं बहनों की समस्याओं को सुनने आपके बीच आया हूं-राष्ट्रीय अध्यक्ष जनजातीय आयोग श्री आर्य

बड़वानी। रमन बोरखड़े। मैं स्वयं जनजातीय समुदाय से हूं इसलिए मैं जनजातीय भाईयो एवं बहनों के जीवन शैली को भली-भांति जानता हूं। जनजातीय भाई बहनों की समस्याओं के निराकरण एवं उनकी समस्याओं की सुनवाई नही होने पर वे मुझसे संपर्क कर सकते है। मैं भले ही दिल्ली में हूं, पर अब दिल्ली उनसे दूर नही है, एक सादे कागज पर वे अपनी समस्या लिखकर मुझे डाक से भेज सकते है या आनलाईन भी भेज सकते है। मैं अवश्य ही उनकी समस्याओं को गंभीरता के साथ निराकरण करने का प्रयास करूंगा।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य ने उक्त बाते बुधवार को पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान जनजातीय भाईयो एवं बहनों से कही। इस दौरान उन्होने जनजातीय भाईयो को बताया कि वे पूरे भारत वर्ष में भ्रमण कर जनजातीय समुदाय के लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं एवं मांग को सुनकर उसका वार्षिक प्रतिवेदन बनाकर राष्ट्रपति जी को प्रस्तुत करेंगे।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन ही संविधान के बनने के साथ इसलिए हुआ था कि जनजाति वर्ग के लिए बनाये गये कानूनों का पालन हो, अनसूचित जनजाति के कल्याण और सामाजिक एवं आर्थिक विकास से संबंधित कार्य हो और इन कार्याे को देखने के लिए आयोग ने उन्हे अध्यक्ष बनाया है। संवाद के दौरान उन्होने वनाधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार से बताते हुए वनाधिकार पट्टे के लाभार्थियों से भी चर्चा की।

यह रहे मौजूद-
संवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अंतरसिंह पटेल, बड़वानी विधायक श्री राजन मण्डलोई, निजसहायक श्री प्रकाश उईके, जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी, पाटी जनपद अध्यक्ष श्री थानसिंह सस्ते, गणमान्यजन श्री भगवती प्रसाद शिंदे, श्री भागीरथ कुशवाह, श्री भूपेन्द्र गोयल, श्री पप्पू पटेल सहित बड़वानी संख्या में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आये जनजातीय भाई उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!