इंदौरखेल जगत

कराते में श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स की खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

कराते में श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स की खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

इंदौर। B.Com द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी साक्षी चौहान ने 51 किलो वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

यह प्रतियोगिता सत्र 2024-25 में पचमढ़ी यूनाइटेड शीतो कराते द्वारा आयोजित उसकोई ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप एवं बॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंतर्गत 13 से 14 जनवरी 2025 को आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय की खिलाड़ी ने सहभागिता की।

प्रतियोगिता में विभिन्न समूहों में लगभग 85 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।

चेयरमैन  अरविंद  गुप्ता एवं सचिव  महेश  चिमनानी ने इस शानदार सफलता पर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी, प्रो. विभोर ऐरन एवं खेल अधिकारी डॉ. वी.एस. राणा ने भी छात्रा को हार्दिक बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!