सिविल सर्विस करियर के विषय में पांच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ
5 दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ
सिविल सर्विस करियर के विषय में पांच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ
इंदौर। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता बनाए रखते हुए श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी के निर्देशन एवं एनडीएलआई क्लब खड़गपुर के तत्वाधान में 5 दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सिविल सेवाओं के विषय में जानकारी देना और उससे जुड़े अवसरों से अवगत कराना है। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञों के रूप में वाजीराव आईएएस अकादमी के श्री गौरव शर्मा एवं श्री विमलेश शाह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर समस्त समिति समन्वयक प्रो विभोर ऐरन ने स्वागत भाषण एवं विद्यार्थियों को सही दिशा में प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ वंदना वर्मा ने प्रस्तुत की। उक्त कार्यक्रम में डॉ राकेश उपाध्याय, प्रो राजेश सेठी, प्रो अनुषा व्यास, प्रो हितेश चौधरी का सहयोग रहा। संचालन प्रो श्रद्धा मानधन्या एवं आभार सेमिनार वेबिनार समिति के संयोजक डॉ मनीष दुबे ने प्रकट किया। कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रबंध वर्ग के अध्यक्ष
श्री अरविंदजी गुप्ता, सचिव श्री महेश जी चिमनानी तथा प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी ने बधाई प्रेषित की।