इंदौरधर्म-ज्योतिष

अन्नपूर्णा मंदिर पर आज से दो दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव

हनुमंत ढोल पथक टीम के 50 सदस्य देंगे प्रस्तुति

अन्नपूर्णा मंदिर पर आज से दो दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव ,हनुमंत ढोल पथक टीम के 50 सदस्य देंगे प्रस्तुति

सुबह ध्वजा पूजन, नवचंडी पाठ, दीपोत्सव एवं कल शाम आतिशबाजी के अलावा भजन संध्या सहित होंगे दिव्य अनुष्ठान

इंदौर ।  नवश्रृंगारित अन्नपूर्णा मंदिर के द्वितीय स्थापना महोत्सव का आयोजन 9-10 फरवरी को होगा। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में दों दिन मंदिर पर आकर्षक विद्युत, पुष्प एवं दीप सज्जा भी की जाएगी।
श्री अन्नपूर्णा मंदिर संचालन समिति के प्रमुख स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि एवं श्याम सिंघल ने बताया कि आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी प्रभानंद गिरि महाराज के आशीर्वाद से इस बार 9-10 फरवरी को दो दिवसीय महोत्सव मनाने का संकल्प किया गया है। रविवार 9 फऱवरी को सुबह समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं पवन सिंघानिया ध्वजापूजन कर इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसी तरह आश्रम न्यासी मंडल के सत्यनारायण शर्मा, भूपेश गुप्ता एवं अन्य सहयोगी मिलकर 10 फरवरी को होने वाले विशाल भंडारे की व्यवस्थाएं संभालेंगे। अभिषेक के मुख्य यजमान राजरानी दिनेश मित्तल होगे । अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार, 9 फरवरी को सुबह 8 से 9 बजे तक विद्वान आचार्यों द्वारा ध्वजा पूजन, 9 से 11.30 बजे तक मां अन्नपूर्णा के अभिषेक तथा सहस्त्रार्चन तथा सांय 7.30 से 8.30 बजे तक हनुमंत ढोल पथक दल के 50 उच्च शिक्षित कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस टीम में महिला एवं पुरुष मिलकर भक्ति भाव से जुड़ी प्रस्तुतियां देंगे। इसी दिन संध्या को 8.30 बजे से मां के आंगन में मनीष तिवारी की भजन संध्या का दिव्य आयोजन भी होगा।
अगले दिन 10 फरवरी को सुबह 5 से 7.30 बजे तक मां अन्नपूर्णा का अभिषेक एवं सहस्त्रार्चन, सुबह 9 से 11.30 बजे तक नवचंडी पाठ, शाम 6 बजे छप्पन भोग, शाम 7 बजे आरती और सांय 7.30 बजे मंदिर परिसर में रंगारंग आतिशबाजी का अनूठा आयोजन होगा। दस फरवरी को शाम 5 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी मंदिर परिसर में होगा।
स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि स्थापना महोत्सव में शहर के प्रमुख धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। सोमवार, 10 फरवरी को होने वाले भंडारे के लिए भक्तों में अन्न सहित खाद्यान्न में काम आने वाली वस्तुओं तथा आर्थिक सहयोग की भावना को देखते हुए उनसे आग्रह किया गया है कि वे भंडारे के लिए उपयुक्त राशन सामग्री अथवा धनराशि मंदिर संचालन समिति के प्रमुख स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि से मंदिर परिसर में प्रत्यक्ष अथवा मोबाईल 77739-60044 पर संपर्क कर कार्यालय में जमा कर  रसीद प्राप्त कर सकते हैं। स्थापना महोत्सव की व्यापक तैयारियां पूरी हो गई हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!