इंदौरब्रेकिंग न्यूज़

सिटी बस से महिला यात्री का हैण्ड बैग चोरी करने वाली महिला गैंग का भँवरकुआं पुलिस ने किया खुलासा

महिला आरोपी भीड भाड़ वाले क्षेत्र में महिलाओ के हैण्ड बैग की चैन/ ओपन लॉक खोलकर बैग में रखे सामान चुराती है

*सिटी बस से महिला यात्री का हैण्ड बैग चोरी करने वाली महिला गैंग का भँवरकुआं पुलिस ने किया खुलासा ……,*

*महिला आरोपी भीड भाड वाले क्षेत्र सहित शहर में संचालित सिटी बसो में देते थी, चोरी की घटनाओ का अंजाम …………..,*

*महिला आरोपी भीड भाड़ वाले क्षेत्र में महिलाओ के हैण्ड बैग की चैन/ ओपन लॉक खोलकर बैग में रखे सामान चुराती है …….,*

महिला गैंग से महिला यात्री का चोरी किया हैण्ड बैग सहित बैग में रखे सोने के आभूषण भँवरकुआं पुलिस ने किये जप्त …..,*

महिला आरोपियो के विभिन्न थानो पर दर्ज है, नकबजनी, चोरी के अपराधिक प्रकरण…..,

इन्दौर– शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में चोरी व नकबजनी करने वाले बदमाशो व इन गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4  आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर  देवेन्द्र सिंह धुर्वे के द्वारा चोरी व नकबजनी करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के हेतु थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव को निर्देशित किया ।

घटना क्रम- विदित हो कि दिनांक 25/01/2025 को सांय आईटी पार्क चौराहा रिंग रोड इन्दौर पर महिला यात्री के हैण्ड बैग चोरी की घटना की पुलिस रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप.क्र. 88/2025 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था ।
सिटी बस से हैण्ड बैग चोरी की घटना में आये हुलिये की महिला आरोपियो की पतारसी हेतु घटना स्थल पर आने जाने वालो रास्तो के सीसीटीवी कैमरो को खंगालते घटना में आये हुलिये के महिलाओ के संबंध में शहर में संचालित सिटी बसो में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटैज को खंगालते फुटैज में आये संदिग्ध महिलाओं को चिन्हित कर महिलाओ के संदिग्ध महिलाओ के संबंध में उनके बस में यात्रा करने के दौरान सिटी बस में बैठने के स्थान से संदिग्ध महिलाओ के सिटी बस से यात्रा उपरांत उतरने के स्थान तक के के समस्त गतिविधियो के सीटीटीवी कैमरो को खंगलाते उक्त महिलाओ की घटना में आये हुलिये की महिला चोरो को ज्ञात कर घटना का मश्रूका जप्त करने में सफलता हासिल की। महिलाओ की पहचान 1- ममता बाई पति राहुल तलवार निवासी भीम नगर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर व 2- सुमन शर्मा पति कार्तिक शर्मा निवासी आनंद नगर इन्दौर के रुप में हुई, महिलाओ से सख्ती से पूछताछ में सिटी बस से महिला यात्री का चोरी हुआ, हैण्ड बैग सहित बैग में रखे सोने के आभूषण कुल किमती 3 लाख रुपये का मश्रूका जप्त किया है । थाना भँवरकुआं इन्दौर के उक्त अपराध में महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस टीम व्दारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

जप्त मश्रूका – हैण्ड बैग जिसमें रखे 2 जोड सोने के कान के टॉप्स, 1 सोने का पैंडल कुल किमती 3 लाख रुपये का मश्रूका,

पुलिस टीम- कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार एवं उनकी टीम टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!