इंदौर
आर्थिक उत्थान और आगे बढ़ाने की गति को शक्ति प्रदान की – वाधवानी
भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि डॉ, संतोष वाधवानी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि
आजादी के बाद से यह पहला ऐसा बजट है जिसने समाज के मध्यम वर्ग की आर्थिक मजबूरियों को न केवल समझा बल्कि उनके आर्थिक उत्थान और आगे बढ़ाने की गति को शक्ति प्रदान की है इस शानदार बजट के लिए मोदी सरकार का साधुवाद व्यक्त करते हुए
वाधवानी ने यह भी कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के विगत वर्षों के बजट का असर साल दर साल देशवासियों की प्रतिवर्ष बढ़ती आर्थिक उन्नति व बढ़ती क्रय शक्ति से स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार का हर बजट देश व देशवासियों को कम दर कदम आगे बढ़ाने की ओर बढ़ता जा रहा है आशा है यह नया बजट देश की आर्थिक प्रगति में एक बार फिर मिल का पत्थर साबित होगा