श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा स्थापना के 21 वें वर्ष में शोभायात्रा का भव्य स्वागत
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250201-WA0081-780x470.jpg)
श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा स्थापना के 21 वें वर्ष में शोभायात्रा का भव्य स्वागत
इंदौर। श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा स्थापना के 21 वें वर्ष में शोभायात्रा का भव्य स्वागत संगम नगर में हुआ।
श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा समिति के संयोजक अनूप शुक्ला ने बताया की आज से बीस वर्ष पूर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। तभी से प्रति वर्ष प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी संत श्री पवन दास जी महाराज एक बग्घी में विराजित थे ।
श्रीराम मन्दिर परिसर से विशाल शोभा यात्रा संगम नगर के आस पास के नगर में भ्रमण कर पुनः मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई।
शोभा यात्रा में बड़ी ही संख्या में महिलाए पीले रंग की साड़ी पहने हुई थी, वहीं पुरुष भी पीले कुर्ते धारण किए हुए चल रहे थे। घोड़े,बैंड बाजे, बग्गी , अखाड़े, कलश धारी महिलाए शामिल थी। सबसे बढ़ी बात यह थी की दृष्टि हीन युवा भजनों पर नृत्य कर रहे थे, वही महिलाए भी नृत्य रही थी।
अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।