कलाकारों के नये प्रयोग मन के भीतर आज के दौर की सोच के साथ सामाजिक स्थितियों पर भी सन्देश देते है
90 कलाकारों की कलाओं से सजी प्रदर्शनी कला के रंग
क्रिएट स्टोरीज की प्रदर्शनी कला के रंग
इंदौर से विनोदगोयलकीरिपोर्ट
इंदौर। दो दिवसीय कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैनरीज आर्ट गैलरी में हुई जिसमे कलाकारों ने अपने मन के भाव को कला के रंगों उकेरे। प्रदर्शनी का फीता इंदौर कलेक्टर डॉ . इलैयाराजा टी ने खोला एवं इस खास मौके पर डॉ अमित सोलंकी , सीमा सोनी , सीनियर आर्टिस्ट योगेन्द्र सेठी एवं पंकज सोनी मौजूद थे । आर्टिस्ट दीप्ति आचार्य ने मंडला आर्ट पे लाइव डेमो दिया ।
संस्था के दीपक शर्मा ने बताया इस प्रदर्शनी में 6 से 75 साल के कलाकारों की 160 कलाकृतियाँ प्रदर्शित हुई है जिसमे ऑयल पेंटिंग , एक्रेलिक , वाटर कलर , डॉट पेंटिग , मंडला आर्ट, पेंसिल स्केच , कलर पेंसिल वर्क , बॉटल आर्ट , क्ले वर्क , , बेस्ट फ्रॉम वेस्ट , , चारकोल , रेजिन वर्क्स , ग्लास पेंटिंग , ग्लास के झरोके , हैण्ड मेड वर्क्स आदि आर्ट फॉर्म प्रदर्शित है ।
आयोजक दीपक शर्मा ने बताया की कला प्रदर्शनी देखना एक नए अनुभव से गुजरने जैसा होता है और उस उम्मीद को आकार लेते हुए देखना भी है जो आज के दौर में कला को समाज का एक जरूरी हिस्सा मानता है । इस हुनर को संवारने का काम हम पिछले करीब चार सालों से कर रहे । कलाकारों ने नए-नए प्रयोग किए , वह मन के भीतर कुछ सवाल भी खड़े करते हैं और आज के दौर की सोच के साथ सामाजिक स्थितियों पर भी सन्देश देते हैं ।
इस प्रदर्शनी में सवान पर शिव जी का भक्तिमय दृश्य तो कही प्रकृति की खूबसूरती दिखाई है साथ ही क्ले से बनी पेंटिंग , रेसिन आर्ट तो किसी ने फोक आर्ट एवं भक्तिभाव के साथ ही स्कल्पचर , मॉडर्न आर्ट , फोक आर्ट , मंडला आर्ट के साथ कुछ फिगरेटिव , कुछ रियलिस्टिक , कुछ लैंडस्केप तो कुछ एब्सट्रेक्ट एवं बच्चो ने भी कला के रंगो के जरिए व्यक्त किए अपने मन के भाव । इंदौर के अलावा अन्य शहर एवं बहरीन के कलाकार ने भी भाग लिया ।