सेंधवा में 10 दिवसीय शिवरात्रि मेला कल से, नपाध्यक्ष करेगी शुभारंभ, सीएमओ ने किया निरीक्षण

सेंधवा। महा शिवरात्रि पर शहर में लगने वाला दस दिवस मेले का उद्घाटन नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव द्वारा किया जाएगा । मेले में दुकानें सजने लगी है। वहीं आधुनिक झूले भी लगने लगे है । मेले की व्यवस्था को देखने नपा सीएमओ ने मेले स्थल का निरीक्षण किया ।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे नपा द्वारा मेले का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके तहत महा शिव रात्रि पर्व पर दस दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है । पूर्व में यह मेला जनपद पंचायत के माध्यम से भव्य स्तर पर देवझिरी मंदिर के पास लगाया जाता था । विवादों के चलते कुछ सालों से मेला लगना बंद हो कर मात्र दो दिवसीय मेले का आयोजन छोटे रूप में होता था । सन 2000 में तत्कालीन नपा अध्यक्ष राजेंद्र मोतियानी की पहल पर सात दिवसीय मेले का आयोजन किया गया । तब से हर शिवरात्रि पर सात व कभी दस दिवसीय मेले का आयोजन किया जाने लगा है । मेले में सुरक्षा को लेकर नपा द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगा कर बड़ी टीवी स्क्रीन से मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
मेले में पालकी वाले झूले के स्थान पर बड़े व आधुनिक झूले ने स्थान बना लिया । मेले में सबसे आकर्षण का केंद्र नाव वाला ड्रेगन झूला, डांसिंग झूला, रेल व अन्य आकर्षक झूले लग चुके है । इस बार मौत का कुआं नहीं आया है । मेले में झूले को पीछे स्थान दिया गया है। दुकानें, झूले व फ्रूट जोन में आने जाने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ी गई है । मेले में विद्युत अनुकूल व्यवस्था की गई है। दुकानें, रोड व झूले व्यवस्था का निरीक्षण हेतु सीएमओ मधु चौधरी के साथ भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, संतोष वर्मा ने मेले स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान सीएमओ चौधरी ने झूले वाले स्थान पर छोटे छोटे पत्थर व गिट्टी ऊपर आने से पैदल चलने पर परेशानी आ सकती हैं । इसकी मध्य नजर रखते हुए सफाई के आदेश सफाई कर्मचारी को दिए। वही धूल से राहत हेतु प्रतिदिन शाम को पानी का छिड़काव करने के भी आदेश दिए गए है । मेला का उद्घाटन मंगलवार को शाम 4 बजे नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव द्वारा किया जाकर 26 फरवरी से शुभारंभ कर 10 दिवसीय मेला चलेगा ।