औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रो को बताया विषय का महत्व

बड़वानी, सत्याग्रह लाइव। सीएम राइज़ शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी में व्यावसायिक पाठयक्रम के तहत कृषि एवं आईटी विषय स्वीकृत हुए है। इन व्यावसायिक पाठयक्रमों के प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को अतिरिक्त ज्ञान प्रदान करने हेतु औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
सीएम राईज स्कूल बड़वानी के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी अनुसार इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी में कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान संस्था के प्राचार्य श्री टीएल ठाकुर ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुये बताया कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थीगं तथा मशीन लर्निंग जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकते है । उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में एडवांस टेक्नोलॉजी में जॉब्स स्वरोजगार की बहुत अधिक संभावनाएं हैं । संस्था के विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप राठौर एवं प्रवेश प्रभारी श्री संजय परमार ने संस्था में प्रवेश संबंधी संपूर्ण जानकारी छात्रों को दी । इस दौरान सीएम राइज़ शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रशिक्षक श्री अरविंद मण्डलोई एवं श्रीमती वंदना डाबी भी उपस्थित थे। औद्योगिक भ्रमण के बाद सीएम राइज़ शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश कुमार निहाले एवं उप प्राचार्य श्री राजेन्द्र डाबी द्वारा फीडबैक प्राप्त किया।