निःस्वार्थ समाजसेवी शफी शेख का हुआ आत्मीय सम्मान
हमारे देश का स्वभाव सर्व धर्म समभाव
निःस्वार्थ समाजसेवी शफी शेख का हुआ आत्मीय सम्मान गोयल चैरिटेबल संगठन द्वारा महात्मा गांधी जी के निर्माण एचबी दिवस पर समाज कार्य महाविद्यालय के सभागार में अनुकरणीय कार्य किया गया जहां निस्वार्थ भाव से समाज की विभिन्न रूपों में सेवा कर रहे शफी शेख का आत्मीय अभिनंदन किया गया। वक्ताओं ने शफी शेख द्वारा सामाजिक शिक्षा क्षेत्र दिव्यांग संस्थाओं व गरीबों तबको के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सरोज कुमार ने कहा हमारे देश का स्वभाव रहा है सर्व धर्म समभाव हमारे यहां कट्टरता को नहीं मानवता को सम्मान दिया जाता है। जिसका अनुपम उदाहरण आज शफी भाई का सम्मान है ।
सरदार जसवीर सिंह गांधी डॉक्टर पीसी दुबे राजेंद्र मेहरा ,फादर पायस ,डॉक्टर इशरत अली ,डॉक्टर मैथ्यू, श्रमिक नेता श्यामसुंदर यादव ने भी संबोधित कर शेख के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। श्री शफी शेख ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने जो समाज से पाया है उसका ऋण चुकाने का प्रयास कर रहा हूं सम्मान के बदले में मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है।इस अवसर पर शफी शेख को संस्था द्वारा एक नया स्कूटर प्रदान करते हुए उनका पुष्पहारो से अभिनंदन किया गया। आरंभ में गांधी जी के चित्र पर सूत की माला पहनाकर उन्हें नमन किया गया ।दो दिव्यांग बालकों ने इतनी शक्ति हमें देना दाता गाकर वातावरण को भावपूर्ण कर दिया। संस्था के राजेंद्र गोयल द्वारा संस्था का परिचय व गतिविधियों की जानकारी देते हुए शेख को सम्मान क्यों दिया गया इस पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर हिंदी परिवार इंदौर के अध्यक्ष हरेराम बाजपेई और सचिव संतोष मोहंती ने भी अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन संजय लोखंडे ने किया वह आभार डॉ राजेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया कार्यक्रम में कार्यक्रम में अन्य संस्थाओं में अभ्यास मंडल के शिवाजी मोहिते , अशोक कोठारी, अरविंद पोरवाल समाज कार्य महाविद्यालय के प्रोफेसर अविनाश मिश्रा डॉक्टर सुधा जैन ,विंग कमांडर सी तिवारी श्री काला , जैन व अन्य काफी संख्या में शहर के सुधीजन व संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने शफी भाई को और उनके परिवार जनों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाइयां दी