समाज सेवी शफी शेख़ का सन्मान
शहीद दिवस के दिन ,सम्मानित कर स्कूटर भेंट किया जाए की जाएगा ।
समाज सेवी शफी शेख़ का सन्मान
इन्दौर। गोयल चैरिटेबल एसोसिएशन द्वारा, शहर में किये जा रहे ,सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों के तहत , नशा मुक्ति अभियान ,सर्वधर्म सद्भाव सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे अभ्यास मंडल के कार्यक्रम सचिव,सामाजिक कार्यकर्ता श्री शफी शेख को, 30 जनवरी 25 (महात्मा गांधी की पुण्यतिथि )शहीद दिवस के दिन ,सम्मानित कर स्कूटर भेंट किया जाए की जाएगा ।
गोयल चैरिटेबल एसो के चेयरमैन सी ए राजेंद्र गोयल ने बताया कि शहर में विगत 20-25 वर्षों से लगातार सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, श्री शफी को 30 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे समाज कार्य महाविद्यालय में, कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न धर्मो के प्रमुख, शहर काजी डॉ इशरत अली, सरदार जसबीर सिंह गांधी ,विशप थॉमस मैथ्यू तथा चिन्मय मिशन के डॉ पीसी दुबे की उपस्थिति में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सरोज कुमार के द्वारा स्कूटर प्रदान कि जाएगी।