इंदौर प्रेस क्लब ने राहुल गांधी के मीडिया विरोधी वक्तव्य की निंदा की
सार्वजनिक माफी मांगे राहुल गांधी
*इंदौर प्रेस क्लब ने राहुल गांधी के मीडिया विरोधी वक्तव्य की निंदा की*
*सार्वजनिक माफी मांगे राहुल गांधी*
इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के नजदीक बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में 27 जनवरी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जय बापू, जय भीम, जय संविधान सम्मेलन में मीडिया के संबंध में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आपत्तिजनक वक्तव्य दिया जिसमें मीडिया को देश के शीर्षस्थ उद्योगपतियों की जेबी संस्था बताया, यह वक्तव्य आपकी राजनीतिक कुंठा को दर्शाता है। राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस वक्तव्य की इंदौर प्रेस क्लब भर्त्सना करता है।
इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि जिन शब्दों का उपयोग राहुल गांधी ने मीडिया के लिए किया है, वह बेहद निंदनीय है। इस वक्तव्य से यह भी साबित होता कि राहुल किस स्तर की राजनीति कर रहे हैं। उनका वक्तव्य इसलिए भी निंदनीय है कि वर्तमान में न केवल इंदौर का बल्कि देशभर का मीडिया कांग्रेस के आयोजनों एवं अभियानों को आमजन के बीच लेकर जाता है एवं आमजनता की आवाज को मुखरता से उठाता है। उनके वक्तव्य से ऐसा प्रतीत होता है कि वे राजनैतिक हताशा से घिरे हुए हैं, इसीलिए प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ का लगातार अनादर कर रहे हैं।
इंदौर प्रेस क्लब का यह मानना है कि मीडिया से संबंधित नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह वक्तव्य प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है एवं औचित्यहीन है। उन्हें इस वक्तव्य के लिए तत्काल खेद प्रकट कर माफी मांगना चाहिए।
अरविंद तिवारीअध्यक्ष-इंदौर प्रेस क्लब