आरडीएसएस के तहत 56वां ग्रिड तैयार
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत 33/11 केवी का 56 वां ग्रिड ऊर्जाकृत कर दिया हैं। मुख्य अभियंता कार्य श्री एसएल करवाड़िया ने बताया कि यह ग्रिड शाजापुर जिले के शुजालपुर बिजली संभाग के भीलखेड़ी में तैयार हुआ हैं। 2.31 करोड़ रूपए लागत के इस ग्रिड से 8 गांवों के दो हजार से अधिक कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ विद्युत आपूर्ति होगी। ज्ञातव्य हैं कि इस योजना के तहत सबसे ज्यादा 8-8 ग्रिड इंदौर, उज्जैन जिले में बने हैं।