इंदौर

खंडवा एवं बुरहानपुर के लिए आज से लग्जरी बस सेवा प्रारंभ

2x2 डीलक्स, सर्वसुविधायुक्त ए सी बसें हैं।

*खंडवा एवं बुरहानपुर के लिए आज से लग्जरी बस सेवा प्रारंभ*

इंदौर। ए आई सी टी एस एल द्वारा यात्रियों की मांग पर आज दिनांक 27 जनवरी से इंदौर से खंडवा एवं इंदौर से बुरहानपुर लग्जरी बस सेवा का प्रारंभ किया गया। यह बसें 2×2 डीलक्स, सर्वसुविधायुक्त ए सी बसें हैं। इनका संचालन नॉन स्टॉप किया जाएगा।

इंदौर से खंडवा दो बसें संचालित होगी। प्रातः 8 बजे एवं दोपहर 3:30 बजे यह बसें संचालित की जाएगी। इस रूट का किराया 255 रु/- है।
इंदौर से बुरहानपुर वाया सनावद एक बस प्रातः 6 बजे संचालित होगी। इस रूट का किराया 392 /- है।

बसों का संचालन ए आई सी टी एस एल कैंपस से होगा। यात्री ऑफलाइन सिटी बस कार्यालय स्थित रॉयल ट्रेवल्स के ऑफिस से अथवा ऑनलाइन –

ROYAL TRAVELS MOBILE APP
www.royalskyz.com
RED BUS , PAYTM, ABHI BUS से ऑनलाइन टिकिट बुक कर सकेंगे।

*अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड इंदौर*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!