इंदौर

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता – नितिन अग्रवाल

श्री वैष्णव कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कॉमर्स इंदौर एवं श्री वैष्णव कॉलेज का टीचर्स ट्रेनिंग के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता -नितिन अग्रवाल
श्री वैष्णव कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कॉमर्स इंदौर एवं श्री वैष्णव कॉलेज का टीचर्स ट्रेनिंग के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
सम्पन्न हुआ।
 गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सी ए  नितिन अग्रवाल,(सेक्रेटरी रेरा प्रेक्टिसनल एसोसिएशन)आमंत्रित थे। इस अवसर पर श्री वैष्णव कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के शिक्षण समिति के अध्यक्ष अरविन्द  गुप्ता, सचिव  महेशज  चिमनानी,  उपाध्यक्ष  राजकुमार भाटिया एवं सह सचिव  शम्मी कपूर  भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स के प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि  *नितिन अग्रवाल ने अपने संस्मरण* विद्यार्थियों से सांझा किए। “इस अवसर पर उन्होंने  इकोनॉमी पर अपने विचार  भी रखे,उन्होंने कहा कि”सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता ।”
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। संचालन डॉ. अलका कछवाह ने किया। आभार श्री वैष्णव बी. एड महाविद्यालय की प्राचार्य
डॉ नीता व्यास ने माना। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकजन एवं विद्यार्थीजन उपस्थित थे।
प्रबन्ध वर्ग ने सफल आयोजन की  शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर पुरस्कार वितरण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!