Indore. श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, इंदौर में महिला अधिकार समिति द्वारा बालिका दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी भावनाओं को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. गायत्री पलोड ने उनके जीवन और योगदान पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई। इसके साथ ही, बालिकाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रश्न-उत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने कहा, “ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।”
कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कविता पाठ प्रतियोगिता में साक्षी राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अलका कछवाह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वंदना मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया।