ओंकारेश्वर में दो घंटे 45 मिनट बंद रहेंगे मंदिर के पट

ओंकारेश्वर। ललीत दुबे।
27 वर्ष के बाद बने सूर्य ग्रहण का योग मध्यप्रदेश में शाम 4.42 बजे से प्रारंभ होगा। ग्रहण सिर्फ 32 प्रतिशत सूरज को ढक पाएगा। 4.42 से शुरू होने के बाद 5.38 तक सूर्य के करीब 32 प्रतिशत हिस्से को ढक पाएगा। 27 वर्ष पूर्व दीपावली के दूसरे दिन 24 अक्टूबर 1995 में इस प्रकार योग बना था। तब दीपावली दूसरे दिन मनाई गई थी। अब प्रदेश में वर्ष 2027 में इस प्रकार योग बनेगा। ओंकारेश्वर मंदिर की व्यवस्था देखने वाले श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सूचना पटल पर सुबह से दर्शन प्रारंभ तथा स्पर्श नहीं करने की सूचना दी गई। जिसमें 4 बजे से 6.45 बजे तक मंदिर बंद रहेगा। सूर्य ग्रहण के दौरान हल्का सा अंधेरा होगा। पंडित ज्योतिष आचार्य के मुताबिक ग्रहण के दौरान जब तप व अनुष्ठान पूजन करने से सिद्धि की प्राप्ति होती है। पवित्र नदियों के तट पर पूजन करना चाहिए। सूर्य ग्रहण के बाद ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के अलावा अन्य आश्रमों के पट खुलेंगे। स्नान व ध्यान के बाद रोज की तरह पूजन प्रारंभ होगी। श्रद्धालु ग्रहण पश्चात नर्मदा स्नान का लाभ देंगे तथा दान पुण्य करेंगे। ललीत दुबे की रिपोर्ट।