बहुमखी प्रतिभा के धनी डॉ. हरीश भल्ला को दिल से याद किया
अभिनव कला समाज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा
बहुमखी प्रतिभा के धनी डॉ. हरीश भल्ला को दिल से याद किया
इंदौर। वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी एमपी फाउंडेशान के महासचिव डॉ. हरीश भल्ला के असामयिक निधन पर डॉ. भल्ला के चाहने वालों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
अभिनव कला समाज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रवण गर्ग, डॉ. माधव हासानी, डॉ. ब्रजेन्द्र बसेर, रामेश्वर गुप्ता, डॉ. सुखविंदर सिंह नैय्यर, डॉ. राहुल मारू, डॉ. अनिल भंडारी, डॉ. सुभाष गर्ग, मेहदी मंसूर खान, शीतल रॉय, डॉ. वी पी जलीली, डॉ. आशीष गर्ग, डॉ. विनोद भंडारी, मनोहर लिम्बोदिया, राजेंद्र कांठेड, एवं तरुण भल्ला ने डॉ. भल्ला के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि जावरा से इंदौर आए और फिर नई दिल्ली में बस कर डॉ. हरीश भल्ला ने सदा ‘मालवा’ को जिन्दा रखा। नशा मुक्ति अभियान, गरीबों का मुफ्त इलाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, टेलीविजन कार्यक्रम प्रस्तोता उनका मुख्य शगल था। सबको जोड़े रखने की कला उनमे बेमिशाल थी। उनके चाहने वालों में उम्र का भी बंधन नहीं रहता था।
वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग ने कहा कि डॉ. भल्ला ने राजेंद्र माथुर, प्रभाष जोशी, डॉ. वेदप्रताप वैदिक के साथ मिलकर दिल्ली की छाती पर म.प्र. के झंडे गाड़े। नई दिल्ली के जावरा हाऊस से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में उन्हें आसानी से खोजा जा सकता था। डॉ. भल्ला के अनुज तरुण भल्ला ने बताया कि 1950 में डॉ. भल्ला ने जावरा में तात्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के समक्ष डांस प्रस्तुत किया था। एनसीसी, रंगमंच, सांस्कृतिक आयोजन, चिकित्सा सेवा और रिश्ता निभाने में उन्होंने अपनी उम्र गुजार दी। ताउम्र जावरा के प्रति उन्होंने अबाध श्रद्धा और स्नेह प्रदर्शित किया। सभा का संचालन स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने किया। तरुण भल्ला ने आभार व्यक्त किया।