शहर में अस्थाई बिजली कनेक्शन स्मार्ट मीटर से ही प्रदान करें
बड़े बकायादारों के नामों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा
शहर में अस्थाई बिजली कनेक्शन स्मार्ट मीटर से ही प्रदान करें
– बड़े बकायादारों के नामों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा
-व्यवस्था सुधार के लिए प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने दी हिदायत
– शहर के 40 इंजीनियरों की चार घंटे बैठक
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने शुक्रवार को इंदौर शहर के इंजीनियरों की विस्तार से बैठक ली। उन्होंने मप्र शासन, कंपनी की प्राथमिकता से अवगत कराया व स्पष्ट किया कि कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ सखत् कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह बिजली चोरी करने वाला हो या फिऱ आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला कोई कार्मिक क्यों ने हो। उन्होंने कहा कि लंबे समय से राशि नहीं जमा करने वाले एवं ज्यादा राशि के बिलों के बकायादारों के नामों की सूची का प्रकाशन कराया जाएगा। जोन व शहर के प्रमुख स्थानों पर ऐसे उपभोक्ताओं की सूची चस्पा की जाएगी।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि शहर में अभी भी छः माह से लेकर दो वर्ष की लंबी अवधि से बिल जमा नहीं करने वाले बड़ी संख्या में उपभोक्ता हैं। इनके बिजली खाते मार्च तक नियमित होना चाहिए, यानि पुराने बकायादार प्रत्येक उपभोक्ताओं से अनिवार्य रूप से राशि एकत्र की जाए। सुश्री रजनी सिंह ने कहा कि शहर में कुछ समय बाद स्मार्ट मीटर का आंकड़ा पांच लाख हो जाएगा, अतः उपभोक्ता संतुष्टि में और बढोत्तरी दिखाई देनी चाहिए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि अस्थाई बिजली कनेक्शन स्मार्ट मीटर से ही प्रदान करना चाहिए, ताकि ऐसे उपभोक्ताओं के वास्तविक लोड, खपत एवं अन्य जानकारी ऑन लाइन मिलती रहे। सुश्री रजनी सिंह ने मैंटेनेंस कार्य गुणवत्ता से करने को कहा ताकि आपूर्ति में भी सुधार नजर आए, शिकायतों में और कमी लाई जा सके। उन्होंने ऊर्जस सेवाओं को गंभीरता से लेने, सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के सतत मानिटिरंग, लॉस घटाने, प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण बढ़ाने के निर्देश दिए। शहर के 40 इंजीनियरों की चार घंटे चली बैठक में उन्होंने कहा कि शहर में बिजली संसाधान अन्य शहरों, सर्कल की तुलना में ज्यादा है, ऐसे में यहां से अच्छे रिजल्ट की अपेक्षा पर प्रत्येक कार्मिक खरा उतरे। इस अवसर पर मुख्य अभियंता वाणिज्य रवि मिश्रा, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, शहर के कार्यपालन यंत्रीगण सर्वश्री डीके तिवारी, आरएल धाकड़, विनय प्रताप सिंह, प्रेम पालीवाल, योगेश आठनेरे ने अपने अपने क्षेत्र की कार्य प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की।
निर्देश भी दिए गए
– संबंधित डीई अपने क्षेत्र में ज्यादा ट्रिपिंग वाले इलाकों पर तुरंत संज्ञान ले।
– अगले ही दिन से मानिटिरिंग, मैंटेनेंस एवं अन्य जरूरी कार्य प्रारंभ कर दिए जाए।
– ट्रांसफार्मर के खुले गेट लगाए जाए, गेट न हो तो इनकी व्यवस्था की जाए।
– लटकते एवं झूलते तारों को सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्थित किए जाए।
– शहर में आपूर्ति में और सुधार के लिए अधीक्षण यंत्री भी ज्यादा ध्यान दे।