इंदौरशिक्षा-रोजगार
श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड* कॉमर्स के दो विद्यार्थी कु वैष्णवी राउत (एम.कॉम प्रथम वर्ष )एवं सार्थक चौहान (बी ए तृतीय वर्ष) ने महाविद्यालय का प्रतिनिधत्व
इन्दौर शहर को किया गौरांवित
इन्दौर शहर को किया गौरांवित
इंदौर। श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के दो विद्यार्थी कु वैष्णवी राउत (एम.कॉम प्रथम वर्ष )एवं सार्थक चौहान (बी ए तृतीय वर्ष) ने महाविद्यालय का प्रतिनिधत्व करते हुए।
पंतनगर उत्तराखंड के जीबी पंत कृषि और प्रौद्योगिक विवि में वादविवाद प्रतियोगिता मे भाग लिया।
पंतनगर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर 20वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में पद्मश्री डॉ. जितेंद्र बजाज रहे जो स्वामी विवेकानंद के विचारों और दर्शन के गहन जानकार हैं। । इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और प्रसिद्ध कृषि उद्यमी स्किल इनोवेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन गुप्ता भी मौजूद रहे।
इन्हीं दो दिनी सम्मेलन के बाद 14-15 जनवरी को क्या *वर्तमान नीतियां भारतीय युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करने में पूर्णतः सक्षम हो पा रही* हैं विषय पर राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें हमारे महाविद्यालय के दोनों विद्यार्थीयो ने टीम ट्रॉफी में प्रथम स्थान प्राप्त कर *मध्यप्रदेश और इन्दौर* शहर, महाविद्यालय को गौरांवित किया। प्रतियोगिता में 50 विश्वविद्यालय और 160 छात्र-छात्राएं ने भाग लिया था।दोनो विद्यार्थीयो को प्रबंधन वर्ग और प्राचार्य से ने अपनी बधाई प्रेषित की।