अ.भा. कांग्रेस कमेटी के प्रभारी संजय दत्त एवं प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में बागड़ी भी पहुंचे महू
इंदौर, । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व पार्षद अरविंद बागड़ी ने प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पूर्व विधायक रवि जोशी, विधायक पंकज उपाध्याय और भरत पटवारी, सत्यनायण पटेल एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ महू में 27 जनवरी को प्रस्तावित सांसद राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की आमसभा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बागड़ी ने बताया कि कांग्रेस के दोनों सांसद 27 जनवरी को महू आकर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर की जन्म स्थली को नमन करेंगे। वे ’ जय गांधी, जय भीम एवं जय संविधान’ यात्रा के सिलसिले में महू में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान दो लाख से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता महू पहुंचकर अपने वरिष्ठ नेताओं का स्वागत कर उनकी आमसभा में शामिल होंगे। सांसदद्वय के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी महू आएंगे। वे इंदौर होकर महू पहुंचेंगे। बागड़ी ने बताया कि महू में गुरुवार को कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट होकर अपने लोकप्रिय नेताओं की आमसभा को ऐतिहासिक और सार्थक बनाने की अपील की ।