बड़वानी; चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत मतदाता जागरूकता की ली शपथ

बड़वानी / भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय पाटी में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत सोमवार को शपथ ली। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परवेज मोहम्मद ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है यह स्वीप गतिविधि के अंतर्गत हो रहा है। इसी के तहत आज महाविद्यालय में शपथ ली गई शपथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल पाटीदार के द्वारा दिलवाई गई। मतदाता जागरूकता में शपथ के दौरान महाविद्यालय के शैक्षणिक अधिकारी डॉ.मंशाराम बघेल, डॉ.नारायण पाटीदार प्रो. दिनेश ब्राह्मणे प्रो.श्रीमती राजू औसारी, खेल अधिकारी अंजूबाला जाधव ग्रंथपाल श्री भारत सिंह चौहान महाविद्यालय के जगदीश, सखाराम, कनसिंह, विक्रम और छात्र-छात्राओं में बिलोरसिंह, सीमा, सोमना, सपना, कालूसिंह अमित सोलंकी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मतदाता जागरूकता की शपथ हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।