संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी संपन्न
संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी संपन्न
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बाबू सिंह रघुवंशी ने किया संबोधित
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर संविधान एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बाबू सिंह रघुवंशी जी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है देश में 55 साल से अधिक समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की जन्मस्थली व उनसे जुड़े अन्य स्थलों के लिए कोई कार्य नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी के लिए भारत का संविधान एवं बाबा भीमराव अंबेडकर हमारा स्वाभिमान है और हमारे देश का गौरव है मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकारों ने बाबा साहब की जन्मस्थली को स्मारक बनाकर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ बनाने का कार्य किया है। पंचतीर्थ में महू स्थित जन्म स्थली, लंदन में पढ़ाई के समय जहां रहते थे वह स्थान, दीक्षा भूमि, परिनिर्वाण स्थल शामिल हैं।बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने से लेकर उन्हें भारत रत्न देने का कार्य भी भाजपा सरकार में ही किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि संविधान गौरव अभियान के माध्यम से बाबा भीमराव अंबेडकर एवं हमारे संविधान की मुख्य बातों को प्रत्येक मंडल में विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को पहुंचना है और सभी वर्गों की अधिक से अधिक सहभागिता इस अभियान में करना है।
सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपी कृष्णा नेमा, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, नगर महामंत्री श्रीमती सविता खंड सुधीर कोल्हे, निरंजन सिंह चौहान, घनश्याम शेर, पवन जायसवाल, मुकेश मंगल, रितेश तिवारी, नितिन द्विवेदी,कमल वाघेला, गुलाब ठाकुर, ऋषि कनूजा श्री नितिन पांडे, रघु यादव एवं श्री सौगात मिश्रा शाहिद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।