इंदौरमनोरंजन

संगीत के साथ समाजसेवा भी संगीत के माध्यम से ज़रुरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों की मदद करता है सुगम आरुष ग्रुप

शासकीय विद्यालय क्रमांक 130 के विद्यार्थियों को वस्त्र भेंट

संगीत के साथ समाजसेवा भी संगीत के माध्यम से ज़रुरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों की मदद करता है सुगम आरुष ग्रुप

इंदौर। संगीत को सिर्फ मनोरंजन या मानसिक आनंद तक सीमित न कर उसके माध्यम से समाजसेवा का कार्य भी किया जा सकता है। यह बात सिद्ध की है शहर के सुगम आरुष म्यूज़िकल ग्रुप ने। इस ग्रुप ने संगीत कार्यक्रम के माध्यम से एक ज़रूरतमंद विद्यार्थी को शालेय फीस के साथ संपूर्ण शैक्षणिक फ़ीस के साथ आवश्यक शैक्षणिक सामग्री तो भेंट की ही शासकीय विद्यालय के आर्थिक रूप से कमज़ोर अन्य विद्यार्थियों को भी शर्ट एवं टी शर्ट भेंट की।

‘ सुगम आरुष म्यूज़िकल ग्रुप’ के संचालक विपिन नाइक, श्रीमती रीना पाठक एवं श्रीमती मोनिका नाइक ने बताया कि आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के प्रतिभाशाली विद्यार्थी  हर्षित सालुंके को समूह ने अपने संगीत कार्यक्रम के माध्यम से फीस एवं शैक्षणिक सामग्री प्रदान की वहीं शासकीय विद्यालय क्रमांक 130 के विद्यार्थियों को वस्त्र भेंट किए गए। इस समारोह के मुख्य अतिथि बहुविध संस्कृतिकर्मी श्री आलोक बाजपेयी थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री मितेश रावल ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री संतोष कौल, श्री प्रदीप नाईक, वरिष्ठ गायक शिवकुमार पाठक एवं गायिका सुश्री लक्ष्मी तलरेजा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

आयोजित संगीत समारोह में कलाकारों ने बॉलीवुड संगीत के सुनहरे दौर के गीत सुनाए। सभी वक्ताओं ने संगीत के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता के श्री विपिन नायक एवं सुश्री रीना पाठक के प्रयास एवं जज़्बे की जमकर प्रशंसा की एवं ऐसे ही सद्कार्य जारी रखने की शुभकामना दी। अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती मोनिका नाइक ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!