इंदौरधर्म-ज्योतिष

समाजसेवा एवं दान की भावना से ओतप्रोत है इंदौर का माहेश्वरी समाज–डाड

महेश जन सेवा ट्रस्ट ने किया अतिथि भवन के सहयोगी बंधुओं का सम्मान 

समाजसेवा एवं दान की भावना से ओतप्रोत
है इंदौर का माहेश्वरी समाज–डाड
महेश जन सेवा ट्रस्ट ने किया अतिथि भवन के सहयोगी बंधुओं का सम्मान 
इंदौर ।   माहेश्वरी  समाज सेवा एवं दान की भावना से ओतप्रोत है । इसी भावना से इंदौर के माहेश्वरी समाजबंधुओं ने महेश जनसेवा ट्रस्ट के माध्यम से जनोपयोगी एवं अत्याधुनिक अतिथि भवन का निर्माण कर अपने सामाजिक दायित्व को बखूबी निभाया है । यह भवन अन्य समाजों के लिए प्रेरणा का काम करेगा ।
यह बात मुख्य अतिथि  गोपाल डाड पूर्व आईएएस एवं वर्तमान में मुख्यमंत्री के ओएसडी ने महेश जनसेवा ट्रस्ट द्वारा निर्मित महेश्वरम अतिथि निवास के निर्माण में सहयोगकर्ता ट्रस्टी एवं दानदाताओं के सम्मान समारोह में कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष  ओमप्रकाश पसारी ने की । विशेष अतिथि वर्ल्ड हिंदू काउंसिल यूएसए के महासचिव श्री विमल चंद्रा सोडानी ने नवनिर्मित अतिथि निवास को उच्चस्तरीय भवन निरूपित करते हुए कहा कि यहाँ की सभी सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हैं, उन्हें अमेरिका से यहाँ आकर बड़े गौरव का अनुभव हो रहा है । उन्होंने दानदाताओं को साधुवाद देते हुए आगे और समाजोपयोगी प्रकल्प करते रहने की सलाह दी । इस समारोह में १७० से अधिक दानदाताओं का शाल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया ।
संचालन सीए जयंत गुप्ता ने किया एवं आभार सचिव श्री गौरीशंकर लखोटिया ने माना।  इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री उमाशंकर बिहानी, कोषाध्यक्ष श्री राजेश भट्टड, संयुक्त मंत्री श्री संजय मानधन्या, सहमंत्री श्री रामकिशोर राठी एवं प्रबंध समिति के सदस्य  श्री रामअवतार जाजू, श्री किशन मुंदडा, श्री राजकुमार साबू, श्री मुकेश कचौलिया, श्री निर्मल बागड़ी सहित बड़ी संख्या में ट्रस्टी एवं दानदाता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!