इंदौरधर्म-ज्योतिष
रामम भजे’ बजे भजन संध्या में मंत्रमुग्ध बना रहा अंबानी सभागृह
सूर्या गायत्री की भजन संध्या में 100 आदिवासी बच्चों की शिक्षा दीक्षा के संकल्प मिले
रामम भजे’ बजे भजन संध्या में मंत्रमुग्ध बना रहा अंबानी सभागृह
डेली कॉलेज के सभागृह में सूर्या गायत्री की भजन संध्या में 100 आदिवासी बच्चों की शिक्षा दीक्षा के संकल्प मिले
इंदौर । ऑल इंडिया मूवमेंट फॉर सेवा (एम्स) की मेजबानी में रविवार की शाम डेली कॉलेज परिसर के अंबानी सभागृह में प्रख्यात भजन गायक सुश्री सूर्या गायत्री एवं उनकी टीम के संगीतज्ञों ने अपने सुर ताल का ऐसा जादू दिखाया की खचाखच भरा सभागृह पूरे समय मंत्र मुक्त बना रहा।
सुश्री सूर्या गायत्री आज सुबह विमान से जयपुर से इंदौर पधारी। उनके साथ संगीतज्ञों की टीम भी आई विमानतल पर एम्स के प्रांताध्यक्ष स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती के सानिध्य में मनोज कासलीवाल सिका स्कूल एवं रस भारती के पदाधिकारीयो ने उनकी अगवानी की । शाम को अंबानी सभागृह में भजन संध्या ’रामम भजे’ की शुरुआत गणपति वंदना –सरस्वती वंदना के साथ हुई। उसके बाद तो हर एक प्रस्तुति पर सभागृह मंत्रमुग्ध बना रहा ।
एम्स द्वारा संचालित आदिवासी छात्रावास में रहने वाले बालक बालिकाओं के सहायतार्थ आयोजित इस भजन संध्या में पूर्व राज्यपाल वी एस कोकजे, सद्गुरु अन्ना महाराज एवं समाजसेवी दिनेश मित्तल अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती, मनोज कासलीवाल, अजय गुप्ता ,अशोक बवेजा, केवल जुनेजा आदि ने किया। संस्था का परिचय मनोज कासलीवाल ने दिया। इस मौके पर खास बात यह रही कि उपस्थित मेहमानों एवं श्रोताओं ने एम्स छात्रावास के 100 से अधिक बच्चों की शिक्षा –दीक्षा की व्यवस्था संभालने के संकल्प भी हाथों-हाथ व्यक्त किए। संचालन तेजवीर जुनेजा एवं नितेश सोलंकी ने किया । करीब 2 घंटे की इस भजन संध्या की अनुभूति हमेशा बनी रहेगी।