विविध

दिव्य शक्ति पीठ परिसर में  नव श्रृंगारित गौशाला का शुभारंभ

शहर के प्रमुख संत –विद्वानों एवं विशिष्ट मेहमानों ने गोवंश को परोसे छप्पन भोग

दिव्य शक्ति पीठ परिसर में  नव श्रृंगारित गौशाला का शुभारंभ
शहर के प्रमुख संत –विद्वानों एवं विशिष्ट मेहमानों ने गोवंश को परोसे छप्पन भोग

इंदौर, ।  एमआर-10 रोड स्थित  दिव्य शक्ति पीठ पर  अग्रवाल परिवार के सौजन्य से नव श्रृंगारित गौशाला का शुभारंभ शहर के प्रमुख संत –विद्वानों के सानिध्य में समाजसेवी विनोद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग ,विष्णु बिंदल, दिनेश मित्तल ,गोविंद अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। इस मौके पर गोवंश के लिए 56 भोग महोत्सव का आयोजन भी किया गया।

दिव्य शक्ति पीठ परिसर में करीब 4 हज़ार वर्ग फुट क्षेत्र में मातुश्री कमला देवी– सीताराम अग्रवाल की पुण्य स्मृति में गौशाला को नए सिरे से श्रृंगारित कर गो वंश के लिए सुविधाएं जुटाई गई है। अखंड धाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप , सदगुरु स्वामी अन्ना महाराज, महाप्रचंड हनुमान मंदिर के महंत रामकिशन महाराज, खजराना गणेश मंदिर पुजारी पं.अशोक भट्ट ,गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम  ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी की मौजूदगी में  मुख्य अतिथि विनोद अग्रवाल सहित सभी अतिथियों ने गौ सेवा को सबसे महत्वपूर्ण सेवा बताते हुए अग्रवाल परिवार के इस सेवा कार्य की खुले मन से प्रशंसा की। दिव्य शक्तिपीठ की प्रमुख डॉ. दिव्या –सुनील गुप्ता ,जय काकवानी अहिल्या माता गौशाला के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरूजी ,संयोजक सी के अग्रवाल, पुष्पेंद्र धनोतिया,राजेश बंसल ,किशोर गोयल ,अशोक गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस गौशाला का नूतन श्रृंगार श्रीमती अरुणा –हरि अग्रवाल,शैली– गौरव अग्रवाल द्वारा श्रीमती कमला देवी– सीताराम अग्रवाल की पावन स्मृति में कराया गया है।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत हरि अग्रवाल,संजय पटेल ,ओमप्रकाश नरेडा, मोहन अग्रवाल, विजय अग्रवाल आदि ने किया। गौ माता का पूजन गौरव– शैली अग्रवाल, अरुणा अग्रवाल, विजयलक्ष्मी अग्रवाल ,रुद्रिका अग्रवाल , निर्मला अग्रवाल , मीना अग्रवाल आदि ने किया। इस मौके पर गौ सेवा के लिए 56 भोग का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी अतिथियों एवं आगंतुकों ने गो वंश को विभिन्न अनाजों के लड्डू, फल, सब्जी सहित 56 भोग परोसे ।गौ माता एवं राधा कृष्ण की आरती के साथ समापन हुआ ।अंत में दिव्य शक्तिपीठ के ट्रस्टी दिनेश मित्तल ने आभार माना।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!